Yuvraj Singh shares Hilarious Throwback picture on Social Media, See Pic. Former India cricketer Yuvraj Singh is well-known for his light-hearted sense of humour. On Sunday, Yuvraj Singh posted a throwback picture with Virender Sehwag, VVS Laxman and Ashish Nehra that will definitely make you laugh out loud. <br /><br />युवराज सिंह का इंटरनेशनल क्रिकेट काफी शानदार रहा। 18 साल की उम्र में अपना क्रिकेट करियर शुरू करने वाले युवी 2007 टी-20 वर्ल्ड कप और 2011 वनडे वर्ल्ड की जीत के 'हीरो' रहे थे। युवराज का नाम भारत के महान ऑलराउंडर्स की लिस्ट में शुमार है। अपने दमदार खेल के साख-साथ युवराज अपने हंसी-मजाक के लिए भी मशहूर रहे हैं। पिछले साल जून में क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास लेने वाले युवराज क्रिकेट से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से राय रखते हैं। <br /><br />#YuvrajSingh #YuvrajSinghThrowbackPhoto #VirenderSehwag